बैंकों पर बरसे रघुबर
रांची। झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को गरीबों से जुड़ी योजनाओं को लेकर बैंकों का रुख नागवार गुजरा है। झारखंड मंत्रालय में सभी बैंकों के राज्यस्तरीय प्रमुखों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि गरीबों से जुड़ी योजनाओं को तेजी से लागू किया जा रहा है, लेकिन इसमें बैंकों से पूरी तरह से सहयोग नहीं मिल रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राशि जमा होने के बाद भी लाभार्थियों को पूरी राशि नहीं मिल पा रही है। यह उचित नहीं है। इस तरह की कोताही को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। लोगों को बेवजह परेशान करने की सूचना नहीं मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सबसे ज्यादा शिकायतें आ रही हैं। कहीं-कहीं लाभुक के खाते में किस्त की राशि आने के बाद भी उन्हें पूरी राशि नहीं दी जा रही है।
श्री रघुबर ने कहा इससे आवास निर्माण का काम धीमा हो रहा है। इसके पीछे बैंकों में राशि की कम उपलब्धता को बताया जाता है। ऐसा नहीं होना चाहिए। जब लाभुक आएं तो तत्काल उसे पूरी राशि दी जाए ताकि वह तेजी से आवास बनवा सके। मुख्यमंत्री ने कहा, आधार सीडिंग के मामले में मुख्यालय व जिला स्तर पर एक नोडल अधिकारी को लगाएं, जो वहीं से बैठकर खातों को आधार से जोड़े। जिन खातों में परेशानी आए, उन्हीं खातों को शाखा में भेजा जाए। कहा, बीडीओ द्वारा प्रमाणित करने पर आधार सीडिंग में आनाकानी नहीं की जानी चाहिए। बैंक सखी मंडलों को प्राथमिकता दें। उसकी मदद से बैंक के काफी काम हो सकते हैं।