# R-Day Live: अमर जवान ज्योति पर पीएम मोदी ने चढ़ाए श्रद्धा सुमन

नई दिल्ली। आज पूरा देश अपना 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस समय दिल्ली का राजपथ दुल्हन की तरह सज गया है तो पूरी दिल्ली छावनी में तब्दील हो चुकी है। गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं बल्कि देश का गौरव और सम्मान है…

Live:

  • अमर जवान ज्योति पर पीएम मोदी ने चढ़ाए श्रद्धा सुमन
  • आबु धाबी के युवराज के साथ राजपथ पहुंचे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री
  • केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
  • जानवरों के आवागमन पर भी नजर रहेगी
  • गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा।
  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के झंडा फहराने के बाद परेड शुरू हो जाएगी
  • परेड का कार्यक्रम 10 बजे से 11.30 तक रहेगा।
  • सेना के एक जवान को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया जाएगा
  • सेना और अर्धसैनिक बलों के 15 मार्चिंग दस्ते अपने शौर्य और शक्ति का प्रर्दशन करते हुए मार्च पास्ट करेंगे
  • राजपथ पर 17 राज्यों और 6 मंत्रालयों की झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी
  • गणतंत्र दिवस में इस बार मुख्य अतिथि अबु धाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान हैं
  • इसलिए आज की परेड में संयुक्त अरब अमीरात के 144 जवानों का दस्ता भी शामिल होगा।

पीएम मोदी ने राष्ट्र को गणतंत्र दिवस की बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई।’

गणतंत्र को कमजोर करने वालों के खिलाफ लड़ें : सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। सोनिया ने गणतंत्र को कमजोर करने वालों के खिलाफ एकजुट होने का भी आग्रह किया।

देश को ‘तानाशाही ताकतों’ से बचाने की जरूरत : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते कहा कि देश को ‘तानाशाही ताकतों’ से बचाने की जरूरत है।

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *