56 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी पल्स पोलियो की खुराक

पौड़ी,। जिले में 27 फरवरी को सघन पल्स पोलियो अभियान अभियान चलाया जाएगा। जिले में 5 साल तक के 56219 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि 27 फरवरी को होने वाले पल्स पोलियो अभियान में जिले के 0 से 5 वर्ष के 56219 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 788 स्थायी बूथ, 19 ट्रांजिट बूथ के साथ ही 26 मोबाइल टीमें बनाई गई है। पल्स पोलियों अभियान को लेकर ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण एवं बैठकें करायी जा चुकी हैं। बताया कि 27 फरवरी को पोलियो की खुराक पीने से वंचित रहने वाले बच्चों को 28 फरवरी से 1 मार्च तक विभिन्न टीमों के माध्यम से घर-घर जाकर पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। सीएमओ ने डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा, बाल विकास विभाग, विद्युत विभाग, पंचायती राज आदि विभागों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए सभी लोगों से अपने 0 से 5 साल तक के बच्चों को 27 फरवरी के दिन अपने नजदीकी पोलियो बूथ पर जाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाने की अपील की है। बैठक में डा. अजीत गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रमेश कुंवर, प्रीती गौड़, सुशील कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *