नोटबंदी के मुद्दे पर देश की जनता हमारे साथ : सुरेश प्रभु
जयपुर: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने नोटबंदी को साफ-सुथरी अर्थव्यवस्था की ओर एक मजबूत और दूरगामी कदम बताते हुए कहा कि इस मुद्दे पर देश की जनता सरकार के साथ है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने तमाम प्रयासों से नया भारत बनाने के काम में लगी है. नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर भाजपा की ओर से मनाए जा रहे ‘कालाधन विरोध दिवस’ के मौके पर सुरेश प्रभु जयपुर में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के निर्णय को ऐतिहासिक फैसला बताते हुए कहा कि आम लोगों को इसका फायदा मिला है. आतंकवाद, नस्लवाद पर अकुंश लगा है, आम लोगों को सस्ते लोन, सस्ते मकान मिलने लगे हैं. आने वाले समय में ऋण, मकान और सस्ते होंगे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद कालेधन पर अंकुश लगाने और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए काम शुरू किया, नतीजे सबके सामने हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नोटबंदी के निर्णय से आने वाले समय में आर्थिक ढांचे में मजबूती आएगी, जिसका फायदा आम लोगों, किसानों, महिलाओं को मिलेगा. कालाधन जमा करने वालों की कमर टूटेगी.
उन्होने एक सवाल के जवाब में कहा कि नोटबंदी के दौरान जमा हुए धन की जांच आयकर विभाग और अन्य एजेंसिंया कर रही हैं और अभी से यह मान लेना कि बैंकों में जमा धन काला धन नहीं है, ऐसा कहना उचित नहीं है.