राज्य में छठ पूजा पर 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित

देहरादून, । उत्तराखंड सरकार ने छठ पूजा पर 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इस दिन पूर्व में घोषित निर्बंधित अवकाश को संशोधित करते हुए (कोषागार एवं उपकोषागार) को छोड़कर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। राज्यपाल की ओर से इसकी मंजूरी दे दी गई है।नहाय खाय के साथ सोमवार को आस्था का महापर्व छठ शुरू हुआ। द्रोणनगरी में छठ पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। खाने में लौकी की सब्जी, चने की दाल और रोटी, बिस्तर की जगह फर्श पर बिछी चटाई और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना के साथ व्रत का संकल्प लिया गया। मंगलवार को खरना से व्रत की शुरुआत होगी। छठ व्रत रखने वालों ने सोमवार को नहाय-खाय के बाद विधि-विधान से भगवान सूर्य की उपासना की। श्रद्धालुओं ने भोजपुरी, मगही, मैथिली समेत कई लोक भाषाओं में छठ मैया के गीत गाए। बिहारी महासभा के अध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने बताया कि महासभा की तरफ से छठ पर्व की अधिकतर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। टपकेश्वर व चंद्रबनी में इंतजाम किए गए हैं। पूजन के लिए घाटों की साफ-सफाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस राज्य में हर पर्व को सम्मान दिया जाता है। यही वजह है कि छठ पर्व पर इतना उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *