“अल्मोड़ा महोत्सव 2019” को लेकर जनता में हर्ष : डीएम
अल्मोड़ा । ज़िला प्रशासन अल्मोड़ा द्वारा “अल्मोड़ा महोत्सव 2019” के कार्यक्रम के विषय पर जानकारी देते हुए ज़िला अधिकारी महोदय श्री नितिन सिंह भदौरिया जी,पर्यटन अधिकारी श्री राहुल चौबे,ज़िला सूचना अधिकारी श्री अजनेष राणा व श्री राकेश जोशी। अल्मोड़ा महोत्सव इस वर्ष 17 से 20 अक्टूबर होने जा रहा हैं जिसमें इस बार भी बॉलीवुड और उत्तराखंड के कई कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे तथा कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।