121 आगन बाड़ी कार्यकत्रियो का बिना मेरिट, रेंडम् आधार पर प्रमोशन : महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड

देहरादून । महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उतराखंड के उपनिदेशक द्वारा 4 नव0 राजकीय अवकाश के दिन आगन बाड़ी मे 121 प्रमोशन की सूची जारी कर दी गई, जिसके तहत उधम सिंह नगर मे कुछ विधान सभा से एक भी नाम प्रमोशन मे नही है, जबकि एक विधान सभा से काफी नाम है, प्रमोशन सूची मे मेरिट को दर किनार कर दिया गया, रेंडम् आधार पर अचानक राजकीय अवकाश से एक दिवस पूर्व साय को पदोन्नति की सूची जारी कर दी गई, रेंडम् आधार पर आंगन बाड़ी कार्य कत्रियो को सुपरवाइजर का प्रमोशन दे दिया गया, जिसमे अनियमितता प्रतीत होने की चर्चा है, जिसके तहत एक मैंन कार्य कत्रि को मिनी कार्य कत्रि दिखा कर उसको भी सुपरवाइजर में प्रमोशन कर दिया गया, चर्चा है कि चौबत्तख़ाल से जिन विद्या वती जी को मेरिट के आधार पर चयन किया गया है, वे उम्र और कार्य अवधि के हिसाब से मेरिट में चयन नहीं की जा सकती, जबकि शांति देवी उसी विधानसभा से है ओर मेरिट सूची की सही पात्र हैं, ऐसे मे सवाल खड़े हो रहे है कि मेरिट किस आधार पर तय हुआ वो शायद टेबल के नीचे का करिश्मा तो नहीं है?महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास अल्मोड़ा जिले से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि अचानक से प्रमोशन में ना तो योग्यता का ध्यान रखा गया और ना ही उम्र का विभाग ने ना जाने किस आधार को मानते हुए अचानक से यह नियुक्तियां कर देना संदिग्ध प्रतीत होती हैं जहां एक और सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है और एक और महिला कार्यकत्रियों वह मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रमोशन कर उन्हें सुपरवाइजर अचानक से बना दिया जाता है शासन को यह नियुक्तियां रद्द कर देनी चाहिए या उनके शैक्षिक योग्यता व कार्य करने की समय सीमा का मापन करते हुए नियुक्ति दिलाई जानी चाहिए इस तरह की नियुक्तियों से पूरे उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है और सरकार के प्रति आक्रोश पैदा हो गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकत्री से प्रमोशन कर सुपरवाइजर की पोस्ट की चयन लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें उधम सिंह नगर के गदरपुर क्षेत्र से 9 कार्यकत्रियों को सुपरवाइजर बनाया गया जिसमें लक्ष्मी देवी नाम को दो बार दिखा दिया गया है, प्रमोशन सूची मे बिना मेरिट के सुपरवाइजर चयनित कर दिया गया, रैंडम के आधार पर अचानक नियुक्तियां करना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, इसी प्रकार से जो लोग चार 6 महीने में रिटायर हो रहे हैं उनको सुपरवाइजर चयनित कर दिया गया है ज्ञात हो कि विभाग की मंत्री मेडम रेखा आर्य ने कहा था कि विभाग मे पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, 121 कार्यकत्रियों को सुपरवाइजर पर पदोन्नति मिलेगी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *