शहीद धाम को लेकर पूरे प्रदेश में हो रहे कार्यक्रमः भट्ट

पौड़ी,। उत्तराखंड राज्य चुनावी मोड़ में आ चुका है भाजपा सरकार की ओर से प्रदेश के सभी जनपदों में शहीदों के गांव से मिट्टी एकत्रित कर रही है। जिससे कि देहरादून में बनने वाले सैन्य धाम के निर्माण में सहभागिता निभाई जा सके। लेकिन इस सैन्य सम्मान रथ से लोग आक्रोशित नजर आए। कल्जीखाल ब्लॉक के एक गांव में लंबे समय से शहीद सैनिक के गांव तक सड़क पहुंचाने की मांग को लेकर ग्रामीण कई बार जिला प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई समाधान निकालकर नहीं आया। वही सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सैनिकों के सम्मान के लिए कार्यक्रम आयोजित हो रहे है यदि किसी सैनिक को गांव को सड़क उपलब्ध नहीं हो पाई है तो जल्द इसमें कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वहीं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा की देश के प्रधानमंत्री के विचारों के तरह उत्तराखंड में पांचवे धाम के रूप में शहीद धाम बनना चाहिए जिसको लेकर पूरे प्रदेश में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। शहीदों के गाँव से मिट्टी एकत्र कर देहरादून में शहीद धाम बनाया जा रहा है इसी को देखते हुए यह शहीद सम्मान यात्रा चलाई जा रही है ताकि कोई भी शहीद इस मुहिम से न छुटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *