पहली बार महाराज सुहेलदेव के लिए हुआ कार्यक्रम: योगी
बहराइच । महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर यूपी के बहराइच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराजा सुहेलदेव मेमोरियल का शिलान्यास किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां कार्यक्रम में कहा कि पहली बार किसी सरकार ने महाराजा सुहेलदेव के लिए इतना बड़ा कार्यक्रम किया है और दुनिया को उनकी शौर्य गाथा बताई जा रही है. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि भारत का इतिहास सिर्फ गुलामी नहीं है. इतिहास लिखने में नाइंसाफी हुई है. महापुरुषों के योगदान को भुलाया गया है. लेकिन इस स्मारक से आज के युवा और आगे आने वाली पीढ़ी हमेशा महाराजा सुहेलदेव और उनके योगदान को याद करेगी। सुहेलदेव 11वीं सदी में बहराइच-श्रावस्ती के राजा थे। उस वक्त महमूद गजनवी के भांजे सालार मसूद गाजी ने बहराइच पर हमला किया था। युद्ध में सैयद सालार मसूद गाजी मारा गया था. 15 जून 1033 को राजा सुहेलदेव और सैयद सालार मसूद गाजी के बीच बहराइच के चित्तौरा झील के तट पर युद्ध हुआ था. इस लड़ाई में सुहेलदेव की सेना ने सालार मसूद की सेना को पूरी तरह नष्ट कर दिया था. राजभर और पासी जाति के लोग उन्हें अपना वंशज मानते हैं. सुहेलदेव का पूर्वांचल के कई जिलों में खासा प्रभाव है।
गौरतलब है कि राजभर समुदाय का प्रदेश में बहुत महत्व है. सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर पहले बीजेपी के साथ जुड़े थे, लेकिन अब वह भाजपा का साथ छोड़ चुके हैं. ऐसे में बीजेपी खुद ही राजभर समुदाय को अपने पक्ष में करने के लिए जतन कर रही है।