बस हादसे के चलते मुख्यमंत्री शिवराज ने रद्द किए सभी कार्यक्रम

– 1.10 लाख को मिलना था घर
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए भीषण बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने 16 फरवरी के अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के सभी कार्यक्रम हम स्थगित करते हैं, इसे फिर और किसी अवसर पर करेंगे. सीएम ने आज होने वाली कैबिनेट बैठक को भी रद्द कर दिया है. सीधी में यात्रियों से भरी बस बाणसागर नहर में गिर गई. इसमें करीब 60 पैसेंजर्स सवार थे, इनमें 45 के शव बरामद किए जा चुके हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है।
हादसे में मरने वालों के परिजनों को सरकार ने 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जी मीडिया से बातचीत में बताया कि बस में सुबह-सुबह ज्यादा लोग नहीं थे, रेलवे की परीक्षा की वजह से और क्रिकेट मैच की वजह से ज्यादा बच्चे बैठ गए. उन्होंने बताया कि गाड़ी की परमिट निरस्त कर कर दी गई है और जांच का आदेश दिया है. प्राथमिक स्तर पर जानकारी मिली है कि झुर्रियां घाटी के पास जाम था, इसलिए ड्राइवर ने 7 किलोमीटर दूसरे रूट पर बस को ले लिया था. ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को जांच करने के लिए बोला गया है।
मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, आज हम बड़े उत्साह से 1 लाख 10 हजार घरों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम संपन्न करने वाले थे. लेकिन सुबह 8 बजे ही मुझे यह सूचना मिली कि सीधी जिले में शारदा पाटन गांव के पास यात्रियों से भरी एक बस बाणसागर नहर में गिर गई है. यह नहर काफी गहरी है, हमने तत्काल बांध से पानी बंद करवाया. राहत और बचाव दलों को रवाना किया. कलेक्टर-एसपी एसडीआरएफ की टीमें वहां मौजद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *