आठ प्रमुख उद्योगों का उत्पादन बढ़ा
नई दिल्ली: देश के 8 प्रमुख उद्योगों के उत्पादन में जुलाई माह में वृद्धि दर्ज की गई है और कुल उत्पादन में 2.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि इसके पिछले महीने इनके उत्पादन की वृद्धि दर महज 0.8 फीसदी थी. आधिकारिक आंकड़ों से गुरुवार को यह जानकारी मिली. कोयला, स्टील, सीमेंट और बिजली जैसे महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्रों के उत्पादन का प्रतिनिधित्व करने वाले 8 प्रमुख उद्योगों के सूचकांक (ईसीआई) में पिछले साल के समान महीने में 3.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी.
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने जुलाई के ईसीआई आंकड़े के सारांश में कहा, “जुलाई में 8 प्रमुख उद्योगों का सम्मिलित सूचकांक 119.8 पर रहा, जो कि साल 2016 के जुलाई की तुलना में 2.4 फीसदी अधिक है. अप्रैल से जुलाई के दौरान इनकी सम्मिलित विकास दर 2.5 फीसदी थी.”
ईसीआई सूचकांक में औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) का वजन 40.27 फीसदी है.