माधुरी पर टीवी शो शुरू करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं प्रियंका चोपड़ा
नई दिल्ली: हॉलीवुड में अपनी एक पहचान बनाने के बाद प्रियंका चोपड़ा अब वहां हिंदी फिल्मों की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित पर आधारित एक नये टीवी शो के साथ निर्माता बनने की तैयारी कर रही हैं. न्यूयार्क में रहने वाले पटकथा लेखक श्री राव ने इस कॉमेडी सीरिज की कहानी लिखी है. माधुरी पर बनने वाले इस धारावाहिक में एक बॉलीवुड कलाकार की कहानी दिखायी जायेगी जो दोहरी संस्कृति वाले अपने परिवार के साथ अमेरिका में बसती है और एक नीरस शहर में अपनी जीवनशैली का रंग भरने की कोशिश करती है. धारावाहिक माधुरी के वास्तविक जीवन पर आधारित है. माधुरी श्रीराम नेने के साथ शादी के बाद मुंबई से अमेरिका के डेनवर में बस गयी थीं जहां वह 12 साल रहीं. 2011 में वह अपने पति एवं दो बेटों के साथ भारत लौट गयीं.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर डालते हुए लिखा, ‘अद्भुत माधुरी दीक्षित की वास्तविक जिंदगी श्री राव की शानदार कहानी की प्रेरणा है और यह किस तरह से सामने आता है, यह देखने के लिए उन दोनों के साथ काम करने का और इंतजार नहीं कर सकती.’ प्रियंका और माधुरी दोनों इस शो की एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं.