दिल्ली के लाखों लोगों को लगने वाला है जोर का झटका, जानें इसकी वजह
नई दिल्ली । राजधानी के निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को नए साल से अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। फीस बढ़ाने व एरियर वसूलने के लिए निजी स्कूलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत कई स्कूलों ने अभिभावकों को सूचना भेजना भी शुरू कर दिया है।
दिल्ली के निजी स्कूलों में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू की जानी है, जिसके तहत स्कूल के कर्मचारियों को एक जनवरी 2016 से बढ़ा हुआ वेतन दिया जाएगा। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने निजी स्कूलों के लिए 15 फीसद तक ट्यूशन फीस बढ़ाने व बकाया वसूलने का विकल्प खुला रखा है।
निदेशालय के इन्हीं निर्देशों के अनुरूप निजी स्कूलों ने भी नए साल से ट्यूशन फीस में व 23 महीने तक का एरियर वसूलने की तैयारी शुरू कर दी है।
शेख सराय स्थित एपीजे स्कूल समेत कई निजी स्कूलों ने अभिभावकों को बढ़ी हुई फीस व एरियर के बारे में अवगत भी करा दिया है।
एपीजे स्कूल ने प्रत्येक महीने करीब नौ सौ रुपये ट्यूशन फीस बढ़ाने का फैसला लिया है, जबकि 23 महीने के एरियर के रूप में तकरीबन 17 हजार रुपये वसूले जाने हैं।
स्कूल द्वारा अभिभावकों को भेजे गए पत्र के मुताबिक एरियर दो भागों में फरवरी तक वसूला जाएगा। मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के प्रधानाचार्य मनोहर लाल का कहना है कि डीपीएस पिछले साल दिवाली से ही अपने कर्मियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप वेतन दे रहा है।
वहीं, हाल ही में फीस में मामूली बढ़ोतरी की गई है तो इस प्रक्रिया के तहत डीपीएस की किसी भी शाखा में अपने बच्चों को पढ़ा रहे अभिभावकों को अतिरिक्त बोझ नहीं उठाना पड़ेगा।