प्रीतम ने कहा थराली की जंग हम जीतेंगे
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने दावा किया कि विधानसभा की थराली सीट का उपचुनाव कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार के सवा साल के कार्यकाल में वहां कुछ भी नहीं हुआ। निकाय चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि तीन मई को निकायों का कार्यकाल खत्म होने से पहले चुनाव होने थे, मगर राज्य सरकार की नीयत साफ नहीं थी। यदि वक्त पर चुनाव होते तो भाजपा की हार तय थी।
प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार पर जनविरोधी फैसले लेने का आरोप भी लगाया। कहा कि विस चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने भाजपा की सरकार बनने पर किसानों के ऋण माफ करने की बात कही थी। भाजपा के दृष्टिपत्र में भी यह शामिल है। सरकार बनने के बाद पीएम कह रहे हैं कि ऋण माफी का विषय राज्य का है और मुख्यमंत्री लगातार कह रहे हैं कि ऋण माफ नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य में किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं और अब तक यह आंकड़ा नौ तक पहुंच गया है। उन्होंने सवाल किया कि किसानों की आत्महत्या पर सरकार क्यों मौन है। इसका जवाब राज्य सरकार को देना ही होगा। उन्होंने कहा कि देहरादून में राजीव गांधी स्पोर्टस स्टेडियम का नाम बदलने की कोशिशें हो रही हैं। यह लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है।