15 अगस्त पर पुख्ता होगी पीएम की सुरक्षा, पहली बार इस डिवाइस का होगा इस्तेमाल
नई दिल्ली । स्वतंत्रता दिवस के दिन लालकिला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी जर्मनी में बने 200 मेगा पिक्सल के सीसीटीवी कैमरे से होगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री के लालकिला तक पहुंचने के रूट पर उच्च गुणवत्ता के करीब 1282 कैमरे लगाए जाएंगे। सभी कैमरों के लिए लालकिला के अंदर एक स्पेशल कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इसके साथ ही किसी वाहन से आतंकी हमले की कोशिश को नाकाम करने के लिए भी विशेष इंतजाम किए जाएंगे।
इस कैमरे का पहली बार ट्रायल
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में पहली बार 200 मेगा पिक्सल का सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है। इसके जरिये एक किलोमीटर दूरी पर भी होने वाली गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी। इसे 20 मेगा पिक्सल के 10 कैमरों को जोड़कर एक स्पेशल डिवाइस के जरिये तैयार किया गया है। इस कैमरे के जरिये लालकिला परिसर के सभी क्षेत्र को कवर किया जा सकेगा और हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी। यह कैमरा पहली बार ट्रायल के तौर पर लगाया जा रहा है।
सभी वाहनों पर विशेष नजर
सफल प्रयोग के बाद राजधानी में होने वाली वीवीआइपी विजिट के दौरान भी इसे इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा स्नाइपर का पता लगाने वाली डिवाइस भी लालकिला परिसर में लगाई जाएगी। इसके जरिये नाइट विजन उपकरण, दूरबीन, सर्विलांस कैमरे व लेजर रेंज उपकरण को आसानी से पकड़ा जा सकता है। वाहन से आतंकी हमले को रोकने के लिए राजधानी में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है। लालकिला में प्रवेश के लिए तीन स्तरीय जांच की व्यवस्था की जाएगी।