प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडर-17 फीफा टीमों को शुभकामनाएं दीं
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार से शुरू हो रहे अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप में शामिल हो रही टीमों को शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया है, ‘‘फीफा में भाग लेने वाली सभी टीमों का स्वागत और शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि #फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप फुटबॉल प्रेमियों के लिए बहुत मजेदार होगा.’’
आज से शुरू हो रहे टुर्नामेंट में कुल 24 देश हिस्सा ले रहे हैं. यह टूर्नामेंट छह से 28 अक्टूबर तक चलेगा. यह पहला मौका है जब भारत में यह टुर्नामेंट हो रहा है.
भारतीय टीम आज दिल्ली में अमेरिका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी.
News Source: khabar.ndtv.com