पीएम मोदी ने रन फॉर यूनिटी को दिखाई झंडी, कहा- युवा करते हैं पटेल का सम्मान
नई दिल्ली । केंद्र सरकार देश के पहले गृहमंत्री और लौह पुरुष के नाम से मशहूर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (31 अक्टूबर) को देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रही है। देश को एकता के सूत्र में बांधने वाले सरदार पटेल की जयंती पर दिल्ली के पटेल चौक पर पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें श्रद्धांजिल दी।
Prime Minister Narendra Modi pays floral tributes to Sardar Vallabhbhai Patel on his birth anniversary, in #Delhi pic.twitter.com/xLcPOOMJ4p
— ANI (@ANI) October 31, 2017
प्रधानमंत्री के अलावा, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने भी सरदार पटेल को याद किया।
Vice President Venkaiah Naidu pays floral tributes to Sardar Vallabhbhai Patel on his birth anniversary, in #Delhi pic.twitter.com/oKg4CIDSZU
— ANI (@ANI) October 31, 2017
इस मौके पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज सरदार पटेल की जयंती है तो वहीं, आज ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है।
Today is Sardar Patel's birth anniversary, also the death anniversary of Former PM Indira Gandhi: PM Modi in #Delhi pic.twitter.com/ldEGb8cjhQ
— ANI (@ANI) October 31, 2017
‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन
इस मौके पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। पीएम मोदी ने ‘रन फॉर यूनिटी’ का आगाज ध्वज दिखाकर किया। इस मौके पर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, महिला क्रिकेटर मिताली राज और हॉकी खिलाड़ी सरदार सिंह मौजूद रहे।
Dipa Karmakar, Sardara Singh, Suresh Raina, Karnam Malleswari also present with PM Narendra Modi, at Major Dhyan Chand National Stadium pic.twitter.com/QoWes742KC
— ANI (@ANI) October 31, 2017
‘रन फॉर यूनिटी’ के तहत आयोजित दौड़ दिल्ली के शाहजहां रोड स्थित नेशनल स्टेडियम सी-हेक्सागन से इंडिया गेट के डेढ़ किमी के दायरे में आयोजित की गई।
PM Modi arrives at Major Dhyan Chand National Stadium in #Delhi, to flag off 'Run for Unity' on Sardar Patel's birth anniversary shortly pic.twitter.com/7ndhCpZcRY
— ANI (@ANI) October 31, 2017
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि युवा पूरी शिद्दत से रन फॉर यूनिटी में भाग ले रहे हैं।
I am really happy that the young generation of the country is participating actively in this 'Run for Unity': PM Narendra Modi in #Delhi pic.twitter.com/1XcrYUR7r6
— ANI (@ANI) October 31, 2017
पीएम मोदी ने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि हमें सरदार पटेल के देश के लिए योगदना पर गर्व है।हम सरदार पटेल के योगदान की वजह से हम आजाद हुए।
Proud of his contribution to India before we attained freedom & during the early years after we became independent: PM Modi on Sardar Patel pic.twitter.com/dZqvXpbXp6
— ANI (@ANI) October 31, 2017
ऐसे में हमें पटेल जी के योगदान को भूलना नहीं चाहिए कि राष्ट्र निर्माण में उनका अहम योगदान है। देश के युवा आज भी सरदार पटेल को याद करते हैं।
But the youth of India respects him and his contribution towards the building of our nation: PM Modi on Sardar Patel #RunforUnity
— ANI (@ANI) October 31, 2017
उन्होंने कहा कि देश में नई पीढ़ी को सरदार वल्लभभाई पटेल से परिचित नहीं कराया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर यहां हुई रन फॉर यूनिटी को रवाना करने से पहले कही। उन्होंने यहां मौजूद 15 हजार से ज्यादा लोगों को एकता की शपथ भी दिलाई। इसके बाद यहां के सरदार पटेल स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी दौड़ को रवाना किया। डेढ़ किलोमीटर की यह दौड़ आजाद भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर देश की एकजुटता के लिए आयोजित की गई।
वहीं, देशभर के सभी राज्यों में सरदार पटेल की जयंती के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। केंद्रीय युवा मामलों और खेल मंत्रालय, मानव विकास संसाधन मंत्रालय के सहयोग से देश के 623 जिलों के केंद्रीय और नवोदय विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
रेलवे स्टेशनों पर कार्यक्रमों का होगा आयोजन
रेल मंत्रालय की ओर से 1,500 रेलवे स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और दिल्ली पुलिस की ओर से राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा, जबकि भारतीय दूतावासों में भी इस मौके पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
News Source: jagran.com