केदारनाथ-बदरी विशाल के दर्शन कर वापस दिल्ली लौटे राष्ट्रपति कोविंद
रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उत्तराखंड दौरा समाप्त हो गया है और वे रविवार शाम वापस दिल्ली लौट गए। इस दौरान जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनके साथ राज्यपाल केके पॉल, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और शासन के शासन-प्रशासन के उच्च अधिकारी भी वहां मौजूद रहे।
उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को सेना के हेलीकॉप्टर से देहरादून से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी। लगभग सुबह सात बजकर 56 मिनट पर राष्ट्रपति सेना के हेलीकाप्टर एमआई-17 से केदारनाथ मंदिर के पीछे हेलीपैड पर उतरे। इसके बाद उन्होंने एटीवी वाहन के जरिए केदारपुरी का भ्रमण किया और उसके बाद केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
राष्ट्रपति कोविंद ने लगभग बीस मिनट तक उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और रूद्राभिषेक किया। इस दौरान मंदिर समिति ने राष्ट्रपति को पारम्परिक पकवान रोट और अरसे रिगांल की टोकरी में भेंट की। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केदारनाथ के मुख्य पुजारी और अन्य तीर्थ पुरोहितों से केदारनाथ के बारे में जानकारी भी ली।
केदारनाथ धाम के दर्शन करने के बाद राष्ट्रपति ने कुछ देर गौचर में आराम किया। जिसके बाद वह बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने सपरिवार भगवान बदरी विशाल की पूजा की। उनके साथ उत्तराखंड के राज्यपाल डा कृष्ण कान्त पॉल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी बाबा केदार के दरबार में पहुंचे।
खराब मौसम के चलते देरी से भरी दिल्ली के लिए उड़ान
भगवान बदरी विशाल के दर्शन के बाद राष्ट्रपति कोविंद वायु सेना के विमान से देहरादून के लिए रवाना हुए, लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें वापस गौचर लौटना पड़ा। जिसके कुछ देर बाद फिर राष्ट्रपति जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान राज्यपाल डॉक्टर केके पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित शासन-प्रशासन के उच्च अधिकारी भी वहां मौजूद रहे। राष्ट्रपति के सकुशल दो दिवसीय दौरे के संपन्न हो जाने के बाद शासन प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।