किसानों की कर्ज माफी का खाका तैयार करें केन्द्र : अमरिंदर
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि किसानों के लिए राष्ट्रीय कर्ज माफी स्कीम का खाका तैयार करने के लिए केंद्र सरकार कमेटी गठित करे। इसमें केंद्र सरकार के प्रतिनिधि और कुछ मुख्यमंत्रियों को शामिल किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसके लिए पहल करने की अपील की। कैप्टन अमरिंदर सिंह नई दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में बोल रहे थे। कैप्टन ने स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट स्वीकृत किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि गवर्निंग कौंसिल को पहल के आधार पर खेती कर्ज माफ करने के मुद्दे पर विचार करना चाहिए। कैप्टन ने नीति आयोग की मीटिंग में यह विचार रखे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों को ओर ज्यादा शक्तियां दिए जाने की जरूरत है।