कोविड वैक्सीनशन के लिए तैयारियां – पूरी

देहरादून । 16 तारीख से देशभर में कोविड वैक्सीनेशन लगने जा रही है, जिसको खुद पीएम मोदी लांच करेंगे. उत्तराखंड के 33 सेंटर्स पर पीएम नरेंद्र मोदी की मॉनीटिरिंग और वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. कोविड वैक्सीनेशन लगाने से पहले केंद्र से लेकर राज्य सरकार का कॉर्डिनेशन बना रहे, सभी लाभार्थियों को इसका सीधा फायदा मिले, इसके लिए प्रदेश में 33 सेंटर्स बनाए गए हैं. सर्वर और पोर्टल की दिक्कत न आए और 50 हजार हेल्थ वर्कर्स का डेटा रिकॉर्ड में रहे इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।सभी जिलों के लिए वैक्सीन भी पहुंचा दी गई है. सबसे ज्यादा देहरादून के लिए 28920 वैक्सीन की व्यवस्था रखी गई है. अल्मोड़ा के लिए 6970, बागेश्वर के लिए 3320, चमोली के लिए 4880, चम्पावत के लिए 2610, हरिद्वार के लिए 18050, नैनीताल के लिए 12010, पौड़ी के लिए 7670, पिथौरागढ़ के लिए 5820, रुद्रप्रयाग के लिए 2580, टिहरी के लिए 7160, ऊधम सिंह नगर के लिए 8680 और उत्तरकाशी में 3950 वैक्सीन की डोज पहुंचा दी गई है.राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक सरोज नैथानी कहती हैं कि हमने ट्रेनिंग से लेकर वैक्सीन के बाद हर हेल्थ वर्कर का डेटा मेन्टेन रहे इसकी तैयारी कर ली है. ड्राइ-रन में जो दिक्कत आई थी, उस पर नोडल अधिकारी केएस मर्तोलिया कहते हैं कि दिक्कत इसलिए आई क्योंकि सर्वर और पोर्टल टेस्टिंग सर्वर था. फाइनल टीकाकरण के दिन कोई दिक्कत नहीं आएगी।मर्तोलिया कहते हैं कि सेंटर्स में भी पूरी तैयारी की गई है. कई दौर की ट्रेनिंग हो चुकी है. अभी तक देहरादून, हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में सबसे ज्यादा 4 सेंटर बनाए गए हैं. इनमें एक दिन में 100 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी।अब कोविड वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ विभाग और प्रशासन तो पूरी तरह से तैयार है. बस हम सबको भी सतर्कता के साथ कोविड से बचाव करना है, क्योंकि वैक्सीन आने के बाद भी बचाव बेहद जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *