नहीं मिले रुपये तो गर्भवती को पीटा, पेट में ही बच्चे की मौत
लखनऊ । ‘डिलीवरी करानी है तो पैसे लाओ, जब पैसे नहीं होते है तो अस्पताल क्यों मरने चली आती है।’ यह कहकर आया ने गर्भवती के बाल नोंच लिए और लेबर रूम के बेड पर गिरा दिया। घटना से परिजन सहम गए। गंभीर हालत के बाद भी प्रसूता को लेकर निजी अस्पताल चले गए।
कटरा पलटन निवासी शफीक की पत्नी शन्नो को प्रसव पीड़ा होने पर सोमवार को अवंतीबाई महिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। शफीक ने बताया कि वहां मौजूद डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर क्वीनमेरी अस्पताल रेफर कर दिया। शफीक ने आरोप लगाया कि मंगलवार शाम को लेबर रूम में एक आया ने शन्नो से तीन हजार रुपये मांगे। जिस पर उसने कहा कि हम मजदूरी करते हैं। हमें तो सरकार खुद पैसे देती है अस्पताल आने के लिए।
यह सुनते ही आया का पारा चढ़ गया और उसने शन्नो के बाल पकड़ लिये और बिस्तर पर गिरा दिया। खूब भला-बुरा कहा। वहीं आया के धक्के से बेड पर गिरी शन्नो दर्द से कराह उठी। जिसके बाद हमें डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत गंभीर है और बच्चे की मौत हो गई है। यह कहकर उन्होंने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
बच्चे को भी नहीं दिखाया: शफीक का आरोप है कि बच्चे का शव भी हमें नहीं दिया गया। वहीं मंगलवार देर रात तक वो ट्रॉमा सेंटर में भर्ती रही। इसके बाद फिर से क्वीन मेरी शिफ्ट कर दिया गया। शफीक ने बताया कि शन्नो की हालत ठीक नहीं थी, लेकिन हम वहां रुकना नहीं चाहते थे। इसलिए उसे वहां से ले आये। वहीं डॉक्टरों से शिकायत की थी कि शन्नो को आया ने मारा है लेकिन उन्होंने बात अनसुनी कर दी।
हालत गंभीर: शफीक ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से पत्नी को एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां दो यूनिट खून चढ़ा है लेकिन हालत अभी भी गंभीर है। क्वीन मेरी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसपी जैसवार कहते हैं, मामले की शिकायत आई थी। संबधित डॉक्टर और आया से पूछताछ की जाएगी।
News Source: jagran.com