‘अगर धर्म के नाम पर डर पैदा करना आतंक नहीं है, तो क्‍या है…?’ बोले प्रकाश राज

नई दिल्‍ली: ‘हिंदू चरमवाद’ पर अभिनेता कमल हासन के लेखक के बाद अब एक्‍टर-प्रोड्यूसर प्रकाश राज ने भी अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. प्रकाश राज ने ट्वीट किया, “धर्म, संस्कृति और नैतिकता के नाम पर डर पैदा करना आतंकित करना नहीं है तो और क्या है, मैं बस पूछ रहा हूं.’ प्रकाश राज ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘यदि नैतिकता के नाम पर मेरे देश की सड़कों पर युवा जोड़ों को मारना आतंकित करना नहीं है.. अगर कानून को हाथों में लेना और गाय को मारने के थोड़े से संदेह पर लोगों को मारना आतंकित करना नहीं हैं.. यदि असंतोष की छोटी आवाज को चुप करने के लिए दुर्व्यवहार करना और धमकी देना आतंकित करना नहीं है.. तो आतंकित करना क्या है.. बस पूछ रहा हूं’

प्रकाश राज का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कमल ने एक तमिल पत्रिका में लिखा था कि इससे पहले दक्षिणपंथी हिंदू बहस करते थे, हिंसा में शामिल नहीं होते थे. लेकिन जब उनकी ‘चालाकी’ विफल होने लगी तो वे अब हिंसा का सहारा ले रहे हैं. कमल हासन ने कहा, ‘चरमवाद उनके खेमे में भी फैल गया है. यह चरमवाद खुद को हिंदू कहलाने वालों की जीत या प्रगति नहीं है.’

राजनैतिक करियर शुरू करने की तैयारियों में ज़ोरशोर से जुटे जाने-माने फिल्म अभिनेता कमल हासन ने गुरुवार को तमिल साप्ताहिक समाचार पत्रिका में अपने नियमित कॉलम में लिखा, “दक्षिणपंथी अब हिन्दू आतंकवाद की चर्चा को चुनौती नहीं दे सकते, क्योंकि आतंक अब उनके घर में भी घुस चुका है… ‘सत्यमेव जयते’ से हिन्दुओं की आस्था खत्म हो रही है, और इसके स्थान पर अब वे ‘जिसकी लाठी, उसकी भैंस’ में विश्वास करने लगे हैं…”. कमल हासन की इस टिप्पणी के बाद वाराणसी में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है.

News Source: khabar.ndtv.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *