हमारी फिल्म कारा एक प्रथा का पोस्टर और ट्रेलर रिलीज कार्यक्रम संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में सम्पन्न
देहरादून, । आज हमारी फिल्म कारा एक प्रथा का पोस्टर और ट्रेलर रिलीज कार्यक्रम संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती माधुरी बड़थ्वाल पद्मश्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मधु भट्ट उपाध्यक्ष साहित्य, संस्कृति और कला परिषद ने की।इस अवसर पर फ़िल्म के सभी कलाकार जैसे शिवानी भंडारी, रमेश रावत, कुसुम बिष्ट, दिनेश बौड़ाई, अजय बिष्ट, संयोगिता ध्यानी, राजेश मालगुडी, राजेश नौगाईं, रमेश नौडियाल आदि के अलावा लोक गायिका रेखा धस्माना उनियाल , अनुराधा निराला, कॉंग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी और गढ़वाली फ़िल्म जगत के फ़िल्म निर्माता-निर्देशक देबू रावत, प्रदीप भंडारी, कांता प्रसाद, रवि ममगाईं, डॉक्टर एम आर सकलानी, विजय- रेनू भारती , अजय भारती आदि मौजूद थे। इस अवसर पर उत्तराखंड की पहली फिल्म जग्वाल की नायिका रहीं कुसुम बिष्ट जी और घर जवैं फिल्म के नायक रहे बलराज नेगी को गढ़वाली फिल्मों में उनके योगदान के लिए मां शक्ति पिक्चर्स की ओर से सम्मानित किया गया।फ़िल्म एक सत्य घटना पर आधारित और घरेलू हिंसा व एक सामाजिक प्रथा पर आधारित है। फिल्म के लेखक-निर्देशक सुनील बडोनी ने बताया कि प्रथा नारी के आत्मसम्मान और आत्मरक्षा का सशक्त उदाहरण है। फिल्म का ट्रेलर काफी संभावनाएं जगाता है। फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर की उपस्थित दर्शकों ने जमकर तारीफ की। फिल्म के डीओपी और एडिटर सारांश बडोनी हैं व संगीतकार संतोष खेतवाल और आशीष पंत हैं। अंत में फिल्म की निर्मात्री परिणीता बडोनी ने कार्यक्रम में आये सभी मेहमानों को धन्यवाद दिया।