पकौड़े के बाद अचार-मुरव्बे की सियासत
भोपाल। केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री ने लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि यदि कोई सही दिशा में सोचे तो अचार और मुरब्बा बेचकर भी अपनी तकदीर बना सकता है। केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गत दिनों यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, सिर्फ पकोड़े नहीं, अचार और मुरब्बा बनाना भी रोजगार है। राजस्थान में मेरे एक दोस्त की पत्नी मुद्रा से लोन लेकर अचार, मुरब्बा बनाकर दो करोड़ रुपये का कारोबार कर रही हैं।’’ केन्द्रीय मंत्री ने कहा आप पकोड़े की बात कर रहे हैं, मैं अचार की बात बताता हूँ। मेरे एक मित्र हैं। साधारण कार्यकर्ता हैं। उनकी जो पत्नी हैं, उनके हाथ में भगवान का दिया जादू है। वो ऐसा अचार और मुरब्बा बनाती हैं कि कोई आदमी दो रोटी खाता है तो पाँच के बिना नहीं रुकेगा। मैंने कहा कि व्यावसायिक उत्पादन करो। उनको मुद्रा से लोन मिला, तो दो साल में उनका कारोबार दो करोड़ रुपये को पार कर गया और एक ब्रांड बना। ऐसे हजारों उदाहरण हैं।’’उन्होंने दावा किया कि केन्द्र में भाजपा सरकार आने के बाद देश में रोजगार के अवसर बढ़े हैं तथा देश में 14 करोड़ लोगों को मुद्रा बैंक के लोन मिले हैं।