प्रदूषण : अब आपराधिक मामला दर्ज होगा – हर्ष वर्धन
केंद्रीय विज्ञान एवं पर्यावरण मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन ने कहा है कि प्रदूषण यदि नियंत्रित नहीं हुआ तो प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होगा। इस बीच दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर को देखते हुए शनिवार को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा की।
उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा कि समीर एप (प्रदूषण का एप) पर अपलोड की गई शिकायत को दूर करने के लिए सरकारी एजेंसियों ने अगर सख्ती से काम नहीं किया तो पहले 48 घंटे की चेतावनी दी जाएगी। हर्ष बर्धन ने कहा फिर भी अगर ठोस प्रयास नहीं किए तो आपराधिक मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया है कि विभिन्न सरकारी विभाग प्रदूषण कम करने के लिए ठोस काम नहीं कर रही
सोमवार को इस बाबत सभी विभागों तो बुलाकर पर्यायवरण मंत्रालय उनको इस बारे बताएगा ताकि एक विभाग दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर न बैठें। दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 15 दिनों के लिए एक सख्त अभियान चलाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में हवा की लगातार ख़राब होती गुणवत्ता को ठीक करने के लिए सरकार अब सख़्त रूख अपनाते हुए वायु प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी।