थाना राजपुर कोई बिरला थानेदार ही पूरा कर पाया एक साल

मुख्य संवाददाता।देहरादून। करीब ४० किलोमीटर के क्षेत्र मे सुगम और दुर्गम के साथ   वी वी आई पी के साथ मलीन बस्तीयो की रखवाली की भी  जिम्मेदारी थाना राजपुर की है इस थाने की जिम्मेदारी जहा राजपुर रोड पर रह रहे अफसरो की है वही पुलिस कालोनी मै रह रहे उच्च अधिकारीयो के साथ सहस्त्रधारा रोड की ऊषा कालोनी सहित कई गणमान्य नागरिको की तो है ही नदी नालो मे बसी मलीन बस्तीयो को बरसाती पानी से बचाव की भी रहती है उपर से क्षेत्र फल ज्यादा होने के कारण असमाजिक तत्वों पर लगाम भी कस कर रखना जरूरी होता है जिसमे सभी थानेदार उलझ कर रह जाते है जिसके चलते ही शायद राजपुर थाने मे कोई बिरला थानेदार ही एक साल पूरा कर पाता है  अब थाना राजपुर की कमान २००८  बैच के तेज तरार मगर हसमुख  नये थानेदार राकेश शाह ने संभाली है  वैसे तो कोई भी थानेदार नही चाहता कि उसके क्षेत्र मे अपराध का ग्राफ बढे मगर अपराधी छुट्ट पुट्ट घटनाओं को अंजाम देने से बाज नही आये मगर उनको उनके अंजाम तक कुछ ही घंटों मे भेजने का काम नये थानेदार ने किया साथ ही अपराधियो को चेतावनी भी दे दी की मेरे क्षेत्र मे अगर रहना है तो कानून का सम्मान करे और गैर कानूनी धंधो से दूर रहे राकेश शाह  ने बरसाती सिजन मे होने वाली घटनाओं की रोकथाम के लिए गस्त बढाने के साथ साथ खुद भी क्षेत्र मे रहने पर ज्यादा जोर दिया जिसका परिणाम ये हुआ कि क्षेत्र मे अपराधीक गतिविधियों पर लगाम ही लग गई जिसमे उनके दोनों बाजु बने आई टी पार्क चैकी इंचार्ज ताजबर सिंह नेगी और जाखन चोकी इंचार्ज  योगेश चन्द्र पान्डेय जो कंधे से कंधा मिलाकर अपराधीयो पर लगाम कसने मे साथ दे रहे है अपने मधुर व्यवहार और हसमुख होने के कारण क्षेत्र वासियों का सहयोग भी उन्हे मिल रहा है जिसके चलते १५ अगस्त को मिलने वाले सम्मान के लिए राकेश शाह का नाम दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *