पुलिस ने शहर के कोचिंग सेंटरों की पड़ताल की

 

देहरादून,। गुजरात के सूरत में कोचिंग सेंटर में हुए अग्निकांड के बाद देहरादून में सतर्क हुई पुलिस ने शहर के कोचिंग सेंटरों की पड़ताल की तो महज एक सेंटर के पास अग्निशमन विभाग की एनओसी मिली। यह स्थिति तब है जब शहर में छोटे-बड़े करीब 200 कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं। यह भी गंभीर बात है कि इनमें ज्यादातर कोचिंग सेंटर विभिन्न कांप्लेक्सों में सबसे ऊपर की मंजिल पर चल रहे। वर्षों से बिना एनओसी कुकुरमुत्तों की तरह खुले इन कोचिंग सेंटरों में पड़ताल की जहमत अग्निशमन, प्रशासन या पुलिस ने कभी नहीं उठाई। गाहे-बगाहे अवैध निर्माण या सुरक्षा मानक पूरे न करने पर कांप्लेक्सों या भवनों पर कार्रवाई करने वाला एमडीडीए भी आंखे फेरे हुए है। यह जरूर है कि अब नींद से जागी पुलिस और अग्निशमन विभाग ने 13 कोचिंग सेंटरों को नोटिस जारी कर सुरक्षा उपकरण लगाने का निर्देश दिया है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी संस्थान संचालक बेखबर रहते हैं। बात कोचिंग को लेकर करें तो शहर में राजपुर रोड, ईसी रोड समेत सुभाष रोड, धर्मपुर, बल्लूपुर चौक व करनपुर, क्लेमनटाउन, प्रेमनगर और वसंत विहार आदि क्षेत्र में कोचिंग सेंटरों की बाढ़ है। ज्यादातर संस्थान बड़े कांप्लेक्स में चल रहे हैं और कोई भी विभाग इनकी जांच के लिए आगे नहीं आता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *