पुलिस ने कोबरा गैंग के दो लुटेरों को किया गिरफ्तार, तमंचे का भय दिखाकर करते थे चेन स्नेचिंग

देहरादून। राजधानी और ऋषिकेश में चेन लूट की ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देने में दिल्ली के कोबरा गैंग का हाथ था। पुलिस ने शनिवार को गैंग के दो बदमाशों को रुड़की से गिरफ्तार कर लूट की सात वारदातों का खुलासा करने का दावा किया है, जबकि इनका तीसरा साथी पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया। लुटेरे पहाड़ाें के मौसम का आनंद लेने के साथ लूट की योजना बनाकर आए थे। राजधानी और ऋषिकेश में चार दिन तक कहर बरपाने वाले चेन लुटेरे आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बाइक और स्कूटी सवार तीन बदमाशाें ने 12 जुलाई की शाम से लेकर 15 जुलाई तक थाना नेहरू कॉलोनी, बसंत विहार, रायपुर और ऋषिकेश में लूट की सात वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नींद हराम कर दी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने सोमवार को मीडिया को चेन लुटेरों की गिरफ्तारी की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि चेन लूट की वारदातों के बाद एसपी सिटी श्वेता चौबे और एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन में ऋषिकेश, एसओजी, रायपुर और बसंत विहार पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई थी। सीसीटीवी फुटेज, होटल और गेस्ट हाउस के चेकिंग के आधार पर मिले इनपुट पर जांच को आगे बढ़ाया गया। तलाश के दौरान सूचना के आधार पर पुलिस ने रुड़की और कलियर के बीच बाइक व स्कूटी सवार तीन युवकों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस से बचने को भागने का प्रयास किया, लेकिन मोड़ पर हड़बड़ाहट में गिर गए। पुलिस ने तुरंत मोहम्मद लिंटोन उर्फ  हंसमुख निवासी मकुवा पश्चिमी बंगाल (हाल निवासी नेहरू बस्ती मिंटो रोड नई दिल्ली) और मोहम्मद अनवर उर्फ  बिहारी निवासी महाराणा प्रताप चौक सहरसा बिहार (हाल निवासी वजीराबाद थाना तिमारपुर नई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी अरशद निवासी वजीराबाद नई दिल्ली भागने में सफल हो गया। कोबरा गैंग के इन बदमाशों से शहर और ऋषिकेश से लूटा गया पूरा माल बरामद कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *