PM मोदी करेंगे दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन का उद्घाटन, जानें- खास बातें
नोएडा । 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से मजेंटा लाइन मेट्रो के जरिए ओखला बर्ड सेंचुरी स्टेशन तक का सफर करेंगे। इसके बाद एमिटी में होने वाली जनसभा में पहुंचने के बाद वहां से रिमोट का बटन दबाकर मजेंटा लाइन मेट्रो का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मेट्रो को यात्रियों की सेवा के लिए शुरू कर दिया जाएगा। यानी उद्घाटन के चंद मिनट बाद ही लोग मेट्रो के जरिए नोएडा से दक्षिण दिल्ली का सफर तय कर सकेंगे।
मजेंटा लाइन नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट तक 38.23 किलोमीटर तक जाएगी। 25 दिसंबर को इसे 12.64 की दूरी तक कालका जी मंदिर तक शुरू किया जा रहा है। नोएडा में बोटेनिकल गार्डन व ओखला बर्ड सेंचुरी दो स्टेशन हैं। यहां चलने वाली मेट्रो ट्रेन संचार प्रणाली पर आधारित है। यह सिग्नलिंग माध्यम से आपरेट की जाएंगी। यह ट्रेन चालक रहित होगी। हालांकि शुरुआत के दो साल इन ट्रेनों को चालक द्वारा ऑपरेट किया जाएगा।
लाइव कार्यक्रम दिखाया जाएगा
इस लाइन का उद्घाटन करने से पहले प्रधानमंत्री मजेंटा लाइन मेट्रो से ओखला बर्ड सेंचुरी तक का सफर करेंगे। इसके बाद जनसभा में बने स्टेज पर रिमोट से मेट्रो का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। जनसभा में पहुंचे लोग लाइव उद्घाटन देख सकेंगे। इसके लिए मैदान में आठ डिजिटल स्क्रीन लगाईं जाएंगी। स्क्रीन पर प्रधानमंत्री के मेट्रो में सफर करने से लेकर स्टेज तक पहुंचने का पूरा लाइव कार्यक्रम दिखाया जाएगा।
प्रधानमंत्री का एक घंटे 20 मिनट का कार्यक्रम तैयार
तय कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर एक बजे बॉटनिक गार्डन में बनाए जा रहे हेलीपेड पर उतरेगा। इससे चंद मिनट पहले प्रधानमंत्री बेड़े के दो हेलीकॉप्टर आएंगे। सुरक्षा की जांच के बाद प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतारा जाएगा। इसी हैलीपेड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर भी उतारा जाएगा। यह हेलीकॉप्टर प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर से पहले उतरेगा। करीब 700 मीटर की दूरी तय कर प्रधानमंत्री बोटेनिक गार्डन के मेजेंटा लाइन मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे। यह दूरी वह कार से तय करेंगे। यहां से ओखला बर्ड सेंचुरी तक वह मेट्रो से जाएंगे। इसके बाद जनसभा स्थल पहुंचेंगे। यहां सभा को संबोधित करने के बाद 2 बजकर 20 मिनट पर दोबारा दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इसके लिए हैलीपेड बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
ब्लू लाइन पर नहीं पड़ेगा असर
बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन शहर का पहला इंटरचेंज स्टेशन होगा। ऐसे में ब्लू लाइन यानी सिटी सेंटर से द्वारका तक जाने वाले लोगों को कार्यक्रम के दौरान बिल्कुल भी परेशानी नहीं होगी। वह सामान्य दिनों की तरह ही मेट्रो का सफर करेंगे। हालांकि प्रधानमंत्री के पहुंचने के बाद दोनों के बीच के कॉरीडोर को बंद कर दिया जाएगा।
कार्यकर्ताओं व आम लोगों के लिए बनाए जाएंगे दो गेट
जनसभा एमिटी के फुटबाल मैदान में की जाएगी। यहां हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। प्रधानमंत्री मैदान के पीछे वाले गेट से प्रवेश करेंगे। आम लोगों व कार्यकर्ताओं के प्रवेश के लिए दो अस्थायी गेट बनाए जाएंगे। यह गेट जनसभा से दो दिन पहले बना दिए जाएंगे। इसी गेट से प्रवेश के साथ ही लोगों के बाहर जाने की व्यवस्था भी रहेगी।
अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
कार्यक्रम को सकुशल बनाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है। ये अधिकारी जिला प्रशासन और डीएमआरसी के अधिकारियों के साथ सामंजस्य बैठाकर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखेंगे। कार्यक्रम के तहत बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर एनएमआरसी के वित्त महाप्रबंधक पीडी उपाध्याय की तैनाती की गई है। इनके साथ सहायक परियोजना अभियंता (एपीई) एमआरएस राघव को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा ओएसडी संतोष कुमार के साथ एपीई ओपी राय ओखला बर्ड सेंचुरी स्टेशन पर रहेंगे। वहीं, प्राधिकरण के एसीईओ आरके श्रीवास्तव व परियोजना अभियंता अतुल कुमार एमिटी विश्वविद्यालय में तैनात रहेंगे।