दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं में से एक है भारत, बोले पीएम मोदी
नई दिल्ली: वर्ल्ड फूड इंडिया 2017 का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा, भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. हमने जीएसटी के जरिए करों की बहुलता को खत्म किया. पीएम ने कहा कि खाद्य उत्पादन में काफी बढ़ोतरी हुई है और कारोबार सुगमता में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार ‘मेक इन इंडिया’ के प्रति कटिबद्ध है.
भारत बड़ी क्रांति के लिए तैयार है. पीएम ने कहा कि भारत में फूड चेनों के लिए बड़ा अवसर है और हमारा कन्ज़्यूमर बेस बेहद व्यापक है. उन्होंने कहा कि हम ग्रीनफील्ड इनवेस्टमेंट में अव्वल हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड फूड इंडिया 2017 का उद्घाटन किया जिसमें वैश्विक निवेशकों समेत प्रमुख फूड कंपनियों के प्रमुख भाग ले रहे हैं. एक आधिकारिक बयान में कल यह जानकारी दी गई. बयान में कहा गया कि इस मेले का आयोजन खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है, जो तीन दिनों तक चलेगा.