पीएम मोदी ने उत्तराखंड को कृषि कर्मण पुरस्कार से नवाजा, दी पांच करोड़ रुपये की धनराशि

देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को खाद्यान्न उत्पादन श्रेणी-2 वर्ष 2017-18 का कृषि कर्मण पुरस्कार प्रदान किया है। कर्नाटक के तुमकुर में बृहस्पतिवार को आयोजित समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने यह अवार्ड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को प्रदान किया।प्रथम पुरस्कार के तहत प्रदेश को पांच करोड़ रुपये की धनराशि भी दी गई। समारोह में राज्य के दो प्रगतिशील किसानों, कपकोट की कौशल्या और भटवाड़ी के जगमोहन राणा को भी सम्मानित किया गया।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रधानमंत्री मोदी के वर्ष 2022 तक कृषकों की आय दोगुना करने के संकल्प को पूरा करने के लिए पूरी निष्ठा के साथ प्रयासरत है। प्रदेश में प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के पात्र लाभार्थियों की संख्या 8.38 लाख है, जिनमें से 6.84 लाख कृषक लाभान्वित किए जा चुके हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्र में परंपरागत एवं पौष्टिक फसलों की खेती होती है, जो कि असिंचित दशा में भी अच्छा उत्पादन दे सकती है। उत्तराखंड को जैविक प्रदेश बनाने के लिए प्रथम चरण का कार्य शुरू हो चुका है। कृषि यंत्रीकरण के तहत अब तक 755 फार्म मशीनरी बैंक स्थापित किए जा चुके हैं।राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत 23 विभागों की 212 परियोजनाओं को शामिल किया गया है। जंगली जानवरों से फसलों की क्षति रोकने के लिए आठ गांव में 183 किलोमीटर घेरबाड़ का कार्य किया गया है।प्रदेश में हिल सीड बैंक की परियोजना शुरू की गई है। मृदा एवं जल संरक्षण के लिए दो वर्षों में जल संचय संरचनाओं के निर्माण से 2250 हेक्टेयर सिंचन क्षेत्रफल बढ़ा है। प्रदेश में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अंतर्गत वर्ष 2018-19 तक समस्त कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए जा चुके हैं।मंडियों में आनलाइन ट्रेड को प्रोत्साहित करने के लिए मंडी शुल्क में 10 प्रतिशत की छूट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कृषि कर्मण पुरस्कार के लिए चयनित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *