पीजी शोधार्थियों ने ऋषिकुल परिसर में जड़ा ताला, कुलपति भी भीतर फंसे
हरिद्वार : उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल और गुरुकुल परिसर के कुल 17 पीजी शोधार्थियों ने मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान ऋषिकुल परिसर में ओपीडी का बहिष्कार कर दिया गया और गेट पर ताला लगा दिया।
वित्तपोषित कोटे से प्रवेश पाने वाले शोधार्थी स्टाइपेंड भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने ऋषिकुल परिसर में ओपीडी का बहिष्कार कर गेट पर ताला जड़ दिया है। शोधकर्ताओं के गेट पर ताला जड़ने से परिसर में ही रहने वाले विश्वविद्यालय के कुलपति भी अंदर फंस गए।
इन शोधार्थियों के साथ गुरुकुल परिसर के शोधार्थी भी विरोध में शामिल हैं। शोधार्थी चिकित्सकों का कहना है बांड भराने के बावजूद स्टाइपेंड नहीं दिया जा रहा। वहीं, उत्तराखंड राज्य के स्ववित्तपोषित कोटे के शोधार्थियों को स्टाइपेंड दिया जा रहा है। दूसरे प्रदेश के शोधार्थी से दोहरा मानदंड अपनाया जा रहा है।