जैन समाज के लोगों ने सीएम से मुलाकात कर सम्मानित किया
देहरादून,। तरुण क्रांति मंच के पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता सौरभ सागर सेवा समिति के पदाधिकारी गोपाल सिंघल के साथ मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। इस मौके पर मुनि श्री तरुण सागर जी के 54 वे जन्म दिवस के अवसर पर उनको रुद्राक्ष का पेड़ भेंट किया और मुनि श्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान करने पर उनका आभार प्रगट किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जैन समाज की सामाजिक सरोकारों में बहुत अधिक भागीदारी है। यह सब मुनियों का आशीर्वाद एवं उनके संस्कारों से ही संभव है, उन्होंने कहा कि मुनि श्री सौरभ सागर जी के चतुर्मास के दौरान उनसे दर्शन लाभ किया था उनके विचारों से वें काफी प्रभावित है। इस अवसर पर अमित जैनआशीष जैन अर्जुन जैन संदीप जैन सौरभ सागर सेवा समिति के अमित जैन, राजीव जैन, सार्थक जैन गोपाल सिंघल ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह देकर एवं अंग वस्त्र और गुरुदेव के आशीर्वाद युक्त मोतियों की माला पहनाकर सम्मान किया।