पीसीसी अध्यक्ष ने रामोजी राव के निधन पर शोक प्रकट किया
देहरादून, । उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक और चेयरमैंन रामोजी राव के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना वयक्त की है। उन्होंने कहा उनके निधन से देशभर में शोक की लहर दौड गई है। हम सब कांग्रेसजन दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। भगवान स्व0 रामोजी की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देवें तथा शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। करन माहरा ने कहा कि रामोजी ग्रुप में दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियों रामोजी फिल्म सिटी, मार्गदर्शी चिटफंड, ईनाडू तेलुगु अखबार, ईटीवी नेटवर्क, प्रिया फूड्स, डॉल्फिन हॉटल्स, उषाकिरण मूवीज आदि शामिल है। उन्होंने अपनी पढाई खत्म करने के बाद विशाखापट्टनम से एक किसान पत्रिका का प्रकाशन शुरू किया जो उनकी किसानोें के हित एवं समस्याओं को उजागर करने के साथ ही किसानों को नवीनतम तकनीक के बारे में जानकारी देती थी। इस पत्रिका को तटीय आंध्र प्रदेश के किसानों ने हाथो-हाथ लिया और उनकी पत्रिका अपने समय की ब्लॉकबस्टर साबित हुई। करन माहरा ने कहा कि फिल्म सिटी में उनके द्वारा किये गये योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है और उनके द्वारा किये गये नेक कामों को देश व विदेश के लोग सदैव याद करते रहेेंगे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी, महेन्द्र सिंह नेगी गुरूजी, महामंत्री नवीन जोशी, मुख्य प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के सलाहकार अमरजीत सिंह, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिश्ट, सुनीता प्रकाश, मोहन काला, सुलेमान अली, गोपाल सिंह गडिया, सुनित राठौर, अनुराधा तिवाडी आदि ने भी शोक व्यक्त किया है।