पान्डेय ने मेरा गांव हरा-भरा गांव अभियान की शुरुआत
ऋषिकेश, । हरेला पर्व के उपलक्ष्य में भरत मंदिर इंटर कॉलेज के परिसर एवं नेपाली संस्कृत विद्यालय, ऋषिकेश में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया।हरेला पर्व पर 6 जुलाई से 16 जुलाई तक शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने भी मेरा गांव हरा-भरा गांव अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत वह वृक्षारोपण करने का संदेश जन-जन तक पहुंचा रहे हैं और प्रकृति से प्रेम करने का संदेश दे रहे हैं। इसी क्रम में आज ऋषिकेश के भरत मंदिर इंटर कॉलेज एवं नेपाली संस्कृत विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर उत्तराखंड के शिक्षा, संस्कृति और युवा कल्याण मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि हमें हर समय अपने आसपास प्रकृति और पर्यावरण को आभार व्यक्त करना चाहिए। उन्हीं की वजह से मानव अस्तित्व में हैं और हम सबका विकास हो रहा है। मंत्री अरविंद पांडे ने सभी से अपील की कि अपने आसपास कूड़ा-कचरा कम करें और प्रदूषण भी कम से कम करें। उन्होंने लोगों को वृक्षारोपण करने के लिए जागरूक भी किया और उनका प्रोत्साहन भी बढ़ाया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मानव और वृक्ष एक दूसरे के पूरक हैं। वृक्षों के बिना मानव का जीवन अधूरा है। इसलिए हम सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए। श्री अग्रवाल ने लोक पर्व ‘हरेला’ के महत्व को दर्शाते हुए कहा है कि दुनिया में हरेला शायद ऐसा एकमात्र त्योहार होगा जिसमें जीवों के कल्याण के साथ साथ प्रकृति संरक्षण की कामना भी की जाती है। पेड़ लगाने और पर्यावरण बचाने की संस्कृति की ऐसी सुंदर झलक देवभूमि उत्तराखंड में ही दिखती है।उन्होंने कहा की उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला पूरी दुनिया को ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ लड़ने का संदेश देता है। नेपाली संस्कृत विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान निदेशक एसपी खाली, सहायक निदेशक वर्षा गौनियाल, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश पुरवाल, शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली, डॉ जनार्दन कैरवान, सुभाष डोभाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, इंद्र कुमार गोदवानी, सुमित पवार, शिव कुमार गौतम सहित अन्य लोग उपस्थित थे। वहीं भरत मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गोविंद सिंह रावत, धर्मेंद्र नेगी, विवेक शर्मा, सुनील थपलियाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।