बीसीसीआई एमओयू का सम्मान करेगा तभी वर्ल्‍ड लीग में खेलेगा पाकिस्‍तान: पीसीबी

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि वह आईसीसी की टेस्ट और वनडे लीग का हिस्सा तभी बनेगा जब बीसीसीआई द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए इन दोनों देशों के बोर्ड के बीच 2014 में हुए समझौते पत्र (एमओयू) का सम्मान करेगा. पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने लाहौर में पत्रकारों से कहा, ‘पीसीबी वर्ल्‍ड टेस्ट और वनडे लीग में भाग लेने के लिए दस्तावेज पर तभी हस्ताक्षर करेगा जबकि भारत दोनों बोर्ड के बीच हुए समझौते के अनुसार पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने की शर्तों को पूरा करेगा.’

ऑकलैंड में आईसीसी बैठक के बारे में जानकारी देते हुए पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान की नई आईसीसी प्रतियोगिताओं में भागीदारी शर्तों पर होगी. गौरतलब है कि आईसीसी ने ऑकलैंड में बैठक के बाद घोषणा की थी कि नौ टीमें वर्ल्‍ड टेस्ट लीग में भाग लेंगी जिसकी शुरुआत 2019 वर्ल्‍डकप के बाद होगी. इसके अंतर्गत प्रत्येक टीम दो साल में घरेलू और विदेशी सरजमीं के आधार पर छह सीरीज खेलेंगी.

News Source: khabar.ndtv.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *