डेंगू का शंकरपुरी गांव में का प्रकोप जारी
देहरादून,। शंकरपुरी गांव में बुखार का प्रकोप जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 3 दिन पहले 100 बुखार से पीड़ित ग्रामीणों का सैंपल लिया था। जिसमें से 50 बुखार पीड़ितों की रिपोर्ट आई है इनमें 35 ग्रामीणों की एलाइजा जांच में रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूले हुए हैं। पिछले चार दिनों से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में डेरा डाले हुए हैं। वहीं, एक बुखार पीड़ित महिला की मौत हो गई है। शंकरपुरी गांव में बुखार का प्रकोप पिछले एक माह से अधिक समय से शंकरपुरी गांव में बुखार का प्रकोप है। निजी अस्पतालों में ग्रामीण उपचार करा रहे हैं। निजी लैब में कई ग्रामीणों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई थी। जब मीडिया ने इस खबर को प्राथमिकता से दिखाया, तब जाकर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी गुरनाम सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम चार दिन से गांव में डेरा डाले हुए है। तीन दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में बुखार से पीड़ित 100 ग्रामीणों का खून सैंपल लिया था जिसमें 50 सैंपल की एलाइजा जांच रिपोर्ट आई है। इनमें 35 ग्रामीणों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है जबकि, 15 ग्रामीणों को सामान्य वायरल बुखार है। अभी 50 बुखार पीड़ितों की रिपोर्ट आनी बाकी है. शंकरपुरी गांव में 35 ग्रामीणों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता से काम कर रहा है। मंगलवार को वेक्टर जनित रोग नियंत्रण निरीक्षक सीएम कंसवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर घर जाकर डेंगू के लार्वा की जांच की. उन्होंने कहा कुछ घरों में डेंगू का लार्वा मिला है।
कई ग्रामीणों के घर में फ्रिज की ट्रे में डेंगू का लार्वा मिला है। इसके अलावा गमले और पौछे की बाल्टी में भी डेंगू का लार्वा मिला है। टीम ने करीब 75 घरों को चेक किया। डेंगू से बचाव के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया, साथ ही जागरूकता पोस्टर गांव में जगह-जगह लगाए गए हैं।