हमारी दिशा सही है और नीति स्पष्ट : मोदी
राजस्थान। विधानसभा चुनावों की तारीखों से ऐन पहले शनिवार को राजस्थान की यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश में बीजेपी के चुनाव अभियान का शंखनाद करते हुए विपक्ष पर करारे प्रहार किए. सीएम राजे की राजस्थान गौरव यात्रा के औपचारिक समापन समारोह पर आयोजित ‘विजय संकल्प सभा’ को संबोधित करते हुए मोदी ने स्थानीय व राष्ट्रीय मुद्दों पर विपक्ष को जमकर घेरा. सभा में मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत ठेठ मारवाड़ी भाषा में की. मोदी ने पृथ्वीराज चव्हाण के पराक्रम के साथ ही स्थानीय महापुरुषों को याद करते हुए आमजन से सीधा संवाद किया.मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा करते हुए कहा कि यह देश के वीर जवानों का बहुत बड़ा पराक्रम था, लेकिन कांग्रेस ने इसमें भी ओछी हरकतें की. अपने पूरे भाषण में पीएम मोदी ने बीजेपी और कांग्रेस की कार्यशैली व नीतियों की तुलना करते हुए कहा कि हमारा हाईकमान राजस्थान की साढ़े सात करोड़ जनता है और कांग्रेस का हाईकमान एक परिवार. उन्होंने कहा कि एक ही परिवार की आरती उतराना कांग्रेस की फितरत है. विपक्ष बहस से घबराता है, वह मैदान छोड़कर भाग जाता है. कांग्रेस पर तंज कसते हुए जनता से मुखातिब मोदी ने कहा कि 60 साल बाद बड़ी मुश्किल से सही दिशा पकड़ी है. अब उनको देखने का भी मौका मत देना. उन्होंने कांग्रेस पर तोड़फोड़ की राजनीति
करने का आरोप लगाया.
हमारी दिशा सही है और नीति स्पष्ट है
मोदी ने अपने संबोधन में सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर किसान, महिला, युवाओं, तीन तलाक, न्यूनतम समर्थन मूल्य और सामाजिक कल्याण की केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी दिशा सही है, नीति
स्पष्ट है. हमारी नीयत पर कोई शक नहीं कर सकता. बीजेपी टुकड़ों में नहीं, बल्कि संपूर्णता में विश्वास करने वाली पार्टी है. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर उज्जवला योजना तक की चर्चा करते हुए कि अब तक कांग्रेस एक-एक चीज पर एक-एक चुनाव लड़ती रही है, जबकि हमने एक साथ ही विभिन्न योजनाओं के जरिए जनता को आवास से लेकर गैस तक की सुविधाएं उपलब्ध करवाई है.
मोदी ने की सीएम राजे की तारीफ
पीएम मोदी ने सीएम राजे की गौरव यात्रा की तारीफ करते हुए कहा कि पांच साल के शासन के बाद जनता के बीच हिसाब देने के लिए जाना बड़ा साहस का काम है. छोटे से कार्यकाल में वसुंधरा सरकार की बड़ी उपलब्धियां हैं. पीएम
मोदी ने कहा कि वे देश दुनिया के लिए पीएम होंगे, लेकिन पार्टी के लिए आज भी एक सामान्य कार्यकर्ता हैं.
ईस्ट कैनाल परियोजना पर दिया आश्वासन
पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वी नहर परियोजना की मांग काफी समय से उठ रही थी. राज्य सरकार के ईस्ट कैनाल प्रोजेक्ट का बहुत गहनता के साथ तकनीकी अध्ययन कराया जा रहा है. सरकार इसमें पूरी संवेदनाशीलता से फैसला
लेगी. इस योजना से चंबल बेसिन की नदियों से 13 जिलों में रहने वाली राजस्थान की करीब 40 फीसदी जनता को पीने का मीठा पानी मिलेगा.