कोरोना से लड़ाई के बीच राजस्थान में होगी 2000 डॉक्टरों की भर्ती

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के कहर के बीच डॉक्टर किसी योद्धा से कम नहीं नजर आ रहे। डॉक्टरों का रिक्रूटमेंट भी बहुत मायने रखता है। ऐसे में राजस्थान के स्वास्थ मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि पिछले बजट में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार 2000 डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हम अगले डेढ़ महीने में प्रक्रिया पूरी कर लेंगे। 735 डॉक्टरों को हाल ही में अस्पतालों में रिक्रूट किया गया है।12500 जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफ और सहायक नर्स मिडवाइफ की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, लेकिन कुछ  कारणों से पोस्टिंग नहीं हो सकी। महाधिवक्ता के परामर्श के बाद, सीएम ने अब 9000 ऐसे कर्मचारियों की पोस्टिंग के आदेश दिए हैं।पूरे भारत की बात करें तो यहां कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलो में अचानक एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। डॉक्टर लोगों के बचाने में अपनी जान लगाए हुए हैं।  देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1383 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 50 लोगों की मौत हो गई है।  बुधवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 19,984 हो गई है। वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 640 पहुंच गया है। कोरोना वायरस के कुल 19,984 मामलों में से 15474 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 3870 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक 251 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 6191 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *