उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शुरू हुआ ‘ऑपरेशन थर्ड आई’

देहरादून।डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने ऑपरेशन थर्ड आई शुरू किया है। इसके तहत शहर और देहात क्षेत्रों को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने की योजना है। इसके लिए थाना प्रभारियों को विधायक निधि या संस्थाओं के सहयोग से अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए हैं। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि दून पुलिस ने विगत एक वर्ष में 2687 में से विधायक निधि से 64 और अन्य स्रोत से 2623 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। अभी कुछ स्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यकता है, ताकि अपराधियों की गिरफ्तारी में यह मदद करें।देहरादून में पंद्रह दिन का ऑपरेशन थर्ड शुरू किया गया है। इसके तहत शहर और देहात में बाजार, व्यस्ततम चौराहों, जिले से बाहर निकलने वाले रास्तों समेत अन्य छूटे स्थानों पर नाइट विजन, आईपी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने सर्किल एवं थाना क्षेत्रों में ऐसे स्थान चिह्नित करेंगे, जहां कैमरों की आवश्यकता है। ऐसे स्थानों पर जनसहयोग और जनप्रतिनिधियों से व्यक्तिगत संपर्क कर कैमरे लगाना सुनिश्चित करें।समस्त चौकी एवं हल्का प्रभारी व्यक्तिगत रूप से ऐसे स्थान चिह्नित करेंगे, जहं कैमरों की संख्या कम है। अभियान के दौरान लगाये जाने वाले कैमरों की गुणवत्ता पर विशेष फोकस किया जाएगा। सभी कैमरों में बैकअप कम से कम एक माह का होगा। चीता मोबाइल अपनी-अपनी बीट पुस्तिका में निर्धारित फार्मेट में सीसीटीवी कैमरे की सूचना अंकित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *