प्याज के दाम 130 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंचे

देहरादून । आम जनता को प्याज के दाम से राहत मिलने के अभी कोई आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। बुधवार को फुटकर में प्याज 130 रुपये प्रति किलो तक बिका। जबकि थोक में 80 रुपये प्रति किलो प्याज बेचा गया।  मंडी सचिव विजय प्रसाद थपलियाल का कहना है कि बुधवार को अलवर से 123 कुंतल ही प्याज निरंजनपुर मंडी पहुंच पाया। सस्ते प्याज के लिए जालंधर, नासिक, इंदौर से संपर्क किया जा रहा है। थोक व्यापारी प्याज को खरीदने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। जब तक प्याज अलवर के अलावा अन्य जगह से सप्लाई नहीं होने लगता। तब तक प्याज में तेजी रहेगी। उधर, फुटकर में मंडी के मुकाबले ज्यादा महंगा प्याज बचने को लेकर विक्रेता का तर्क है कि प्याज को थोक से लाने के बाद उसकी छटनी की जाती है। करीब तीन किलो प्याज खराब निकल जाता है। इससे नुकसान झेलना पड़ता है। शहर की सरकारी सस्ते गल्ले की पांच राशन की दुकान ने निरंजनपुर मंडी से सस्ता प्याज उठाया। प्रेमनगर की राशन डीलर राजरानी अग्रवाल, प्रवीण कुमार, लता आहुजा, कनॉट प्लेस की रवि शर्मा, एके जौहरी के यहां प्याज उपलब्ध कराया गया। मंगलवार को 10 दुकानों ने मंडी से प्याज उठाया था। प्रति कार्डधारक को एक किलो प्याज ही मिलेगा। प्याज की कीमत 75 रुपये तय की गयी है। उधर, दून के शॉपिंग स्टोरों में भी प्याज के अलग-अलग दाम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *