एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर दो होमस्टे मालिकों के विरूद्व कोतवाली अल्मोड़ा में अभियोग पंजीकृत, विदेशियो को बिना विवरण अपने होमस्टे में ठहराया

अल्मोड़ा । प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु चलाये जा रहे होटल/रिसोर्ट/होमस्टे चैंकिंग के दौरान दिनाॅक- 20.03.2020 को कृपाल सिंह बिष्ट संचालक कृपाल होमस्टे ग्राम मटेना डीनापानी में 10 विदेशी पर्यटक तथा श्रीमती हेमा बिष्ट पत्नी श्री कृपाल सिंह बिष्ट प्रबन्धक/स्वामी हिमालयन नन्दादेवी व्यू होमस्ट ग्राम मटेना में 12 पर्यटक मौजूद मिले। दोनों होम स्टे मालिको द्व विदेशियों के आने के सम्बन्ध सूचना से सम्बन्धित रजिस्टर नहीं बनाया गया था। जो कि फॉरेनर्स रजिस्ट्रेशन रूल 1992 के पैरा 14 का उल्लंघन है। जिस पर दोनों होमस्टे मालिको को रजिस्टर न बनाने का कारण पूछा गया जिसका होटल मालिक द्वारा  प्रमाणिक जवाब न दे पाने के कारण दिनाॅक- 05.04.2020 को एलआईयू निरीक्षक अल्मोड़ा द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा  में कृपाल  सिंह बिष्ट एवं हेमा बिष्ट के विरूद्व कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0- 23/2020 धारा- 14 विदेशी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *