विधायक के आश्वासन पर मिठ्ठी बेहड़ी के लोगों ने धरना समाप्त किया
देहरादून, । अतिक्रमण अभियान में सैकड़ों आवासीय भवनों के क्षतिग्रस्त होने के बाद से ही मिठ्ठी बेहड़ी के लोग ठंड के दिनों में अत्यधिक परेशानी में हैं। पिछले सात जनवरी से स्थानीय लोगों द्वारा धरना दिया जा रहा था, जिसे मसूरी विधायक गणेश जोशी ने समस्या के समाधान करने के आश्वासन पर मंगलवार को समाप्त करवाया था। देहरादून, । अतिक्रमण अभियान में सैकड़ों आवासीय भवनों के क्षतिग्रस्त होने के बाद से ही मिठ्ठी बेहड़ी के लोग ठंड के दिनों में अत्यधिक परेशानी में हैं। पिछले सात जनवरी से स्थानीय लोगों द्वारा धरना दिया जा रहा था, जिसे मसूरी विधायक गणेश जोशी ने समस्या के समाधान करने के आश्वासन पर मंगलवार को समाप्त करवाया था। बुधवार को कैंट विधायक हरबंश कपूर एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी एस0ए0 मुरुगेशन से मुलाकात कर मिठ्ठी बेहड़ की समस्या का हल करने को कहा। उन्होंने बताया कि सर्दी के दिनों में वहां के निवासी बिना छत और दरवाजों के रात गुजार रहे हैं। स्थानीय लोगों द्वारा दरवाजे एवं खिड़कियों को लगाये जाने पर सेना एवं पुलिस काम नहीं करने देती। उन्होंने कहा कि जब सरकार ने सेना को भूमि दे दी है तो सेना अनावश्यक रुप से स्थानीय लोगों को परेशान ना करें। विधायक गणेश जोशी ने कहा कि सरकार सेना को मिठ्ठी बेहड़ी की जमीन के स्थान पर कोल्हूपानी में पॉच एकड़ भूमि दे चुकी है और प्रशासन के भू-अभिलेखों में इस भूमि को सेना के नाम दर्ज कराया जा चुका है किन्तु उसके बाद भी सेना द्वारा आम नागरिकों को परेशान करना शोभा नहीं देता। उन्होंने जिलाधिकारी ने ठड़ के मौसम में स्थानीय लोगों को उनके आवासों के जीर्णोधार की मांग की। जिलाधिकारी ने कहा कि उनकी इस सम्बन्ध में जीओसी उत्तराखण्ड सब एरिया एवं छावनी परिषद के सीईओ से वार्ता हो गयी है और स्थानीय लोगों को घर के दरवाजे एवं खिड़कियों को लगाने की अनुमति अतिशीघ्र प्रशासन द्वारा जारी होगी। उन्होनें कहा कि भूमि स्थानान्तरण के सम्बन्ध में सिविल डिफेन्स लाइजनिंग बैठक के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इस अवसर पर वीरेन्द्र रावत, प्रेम चंद, तजेन्द्र सिंह, मदनलाल, केशव कांत झा, किशन सिंह राठौर, सीमा रानी आदि उपस्थित रहे।