OMG धोनी- विराट का चैंपियंस ट्रॉफी से पहले होगा डोप टेस्ट
नई दिल्ली। इससे पहले कि आप अपने अक्ल के घोड़े दौड़ाएं हम आपको बता दें कि डोप टेस्ट केवल धोनी और कोहली का नहीं बल्कि चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले सभी क्रिकेटर्स का किया जाएगा। ऐसा वर्ल्ड एंटी-डोपिंग एजेंसी (WADA) की गाइडलाइन्स के कारण होगा।गौरतलब है कि चैम्पियंस ट्रॉफी जून में हैं।
खास बातें
अभी तक डोप टेस्ट के लिए केवल यूरिन टेस्ट होता था।
लेकिन इस बार डोप टेस्ट के लिए खून की जांच होगी।
ऐसा पहली बार होगा कि क्रिकेटर्स अपना ब्लड सेंपल देंगे।
इस टेस्ट के जरिए क्रिकेटर्स का ‘एथलीट बायोलॉजिकल पासपोर्ट’ तैयार किया जाएगा
खिलाड़ी के ब्लड सैंपल 10 साल तक रखे जाएंगे।
प्लेयर से हर 6 महीने ब्लड सैंपल लिया जाएगा और इसे ऑरिजिनल से मैच किया जाएगा।
Must See: विराट कोहली ने शेयर की अपनी लाइफ स्टोरी, दिल छू लेगी कहानी
{video1}
Source: hindi.oneindia.com