अब समझा कि वोट विकास करने से नहीं बल्कि शराब व धनबल खर्च करने से मिलतेः भट्ट  

पोखरी, । बदरीनाथ विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी महेंद्र भट्ट ने अपनी हार को स्वीकारते कहा कि जनता ने उनको पर्याप्त समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि वे अब समझे कि वोट विकास करने से नहीं बल्कि शराब व धनबल खर्च करने से मिलते हैं। वे ऐसा नहीं कर पाये, अन्यथा उनकी जीत सुनिश्चित थी। उन्होंने कहा कि समय का अभाव व बदरीनाथ विधान सभा का बहुत बड़ा भौगोलिक क्षेत्र होने के कारण कुछ क्षेत्रों मे नही जा पाया, अन्यथा पूरा भ्रमण किया गया होता। निवर्तमान विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रदेश मे सरकार भाजपा की बनेगी, इसलिए जनता के विकास कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कांग्रेस के निर्वाचित विधायक राजेन्द्र भंडारी को शुभकामनाएं देते विकास कार्यों में उनका सहयोग करने का वायदा किया। भट्ट ने कहा कि उनके प्रतिद्वंदी द्वारा उन पर अनर्गल आरोप लगाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे उनके आरोपों से बिल्कुल भी नही हिचकिचाते है। क्योंकि उन्होंने अपने कार्यकाल में कोई गलत कार्य नहीं किया है। उन्हांेने कहा कि सड़कों के निर्माण मे उनकी अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद विकास खंड पोखरी का दूरस्थ गांव नौली मे उन्होंने सड़क पहुंचाई है। और स्वयं गाड़ी से जाकर पुल व सड़क दोनो का उद्घाटन किया। विकास खंड के अन्दर कई सड़कों के निर्माण करने पर जनता ने उन्हे सड़क पुत्र का भी नाम दिया है। एक दो गांव जो सड़कों से जुड़ने रह गये है। उनके प्रस्ताव भी शासन मे रखे गए है। उनके लिए भी प्रयास किया जाएगा। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि वे हारे है, परन्तु सरकार उनकी बन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *