अब समाजवादी पार्टी की नजर अति पिछड़ा वर्ग के वोट बैंक पर, अखिलेश यादव ने की सभा

वाराणसी: बीजेपी ने 2014 के लोकसभा और 2017 के विधानसभा चुनाव में छोटी-छोटी पार्टियों की नाव पर सवार होकर वैतरणी पार की थी. अब 2019 के चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी भी उसी राह पर चल पड़ी है. रविवार को अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ही इस दिशा में एक मजबूत कदम रखा. अखिलेश ने पूर्वांचल की लोकल राजनैतिक पार्टी जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के मंच से चौहान और अति पिछड़ा वोट बैंक को साधने की कोशिश की.

सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम पर जनवादी सोशलिस्ट पार्टी की तरफ से आयोजित इस रैली में अखिलेश ने कहा कि ”देश का नक्शा कुछ और होता अगर सम्राट पृथ्वीराज चौहान के साथ धोखा न होता. इतिहास को अगर पढ़ोगे तो पता चलेगा कि उनके साथ कैसे धोखा हुआ. इसलिए मैं यह कहना आया हूं कि अब आप लोग धोखे में मत आना.” अखिलेश ने कहा कि ”अभी कोई चुनाव दूर दूर तक नही है लेकिन मैं यहां आया हूं. सिर्फ इतना कहने कि अगर हम समाजवादियों से कोई गलती हुई हो हम आपको गले लगाने आए हैं.”

अखिलेश ने पीएम मोदी और सीएम योगी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि ”बीजेपी से अच्छा वादा कोई कर नहीं पाता, तभी तो पीएम ने वादा किया था, पांचवा बजट भी आ गया है, अब तो 15 लाख का इंतजार नहीं है न. अगर वे 15 लाख दे रहे हैं तो मैं भी वादा करता हूं कि हम 30 लाख देंगे, लेकिन हमसे हिसाब मत मांगना क्योंकि जब बीजेपी ने नहीं दिया तो हम क्या देंगे? किसानों का कर्ज माफ हुआ, नौकरी है ही नहीं और युवाओं को करोड़ों नौकरी का वादा दे दिया. अर्थव्यवस्था बेहाल है.”

उन्होंने कहा कि ”हमने 108 और 102 एम्बुलेंस शुरू कीं. हमने 100 नंबर की गाड़ियां उतारीं ताकि गांव-देहात में इनकी पहुंच हो. दुनिया में इससे बेहतर कोई सुविधा नहीं है. पुलिस वाले भी मन ही मन कहते हैं कि 100 नंबर अच्छी सेवा है. आज छोटे पुलिस वालों से बड़े अधिकारी नाराज हैं क्योंकि हमने उनको भी इनोवा दे दी. इसके बाद भी नए मुख्यमंत्री बनारस में आकर बोले कि 100 नंबर में करप्शन हो रहा है. लेकिन भाई मुख्यमंत्री तो आप हैं आप ही न इसको रोकेंगे.”

रैली में चौहान समाज की काफी भीड़ जुटी. अखिलेश ने मोदी और योगी दोनों सरकारों को आड़े हाथों लिया और कहा कि ”हमें भी राजनीति यहीं करनी है, कहीं नहीं जाना है. हमने बहुत काम किया है, बहुत सारी प्रतिमाएं लगाई हैं. कन्नौज के अलावा और कहां सम्राट पृथ्वीराज की प्रतिमा लगानी है, ये चौहान समाज हमें बताए. आज हमने लैपटॉप दिया लेकिन उसमें से मेरी और नेता जी की फोटो नहीं हटा पाओगे.”

अखिलेश ने कहा कि ”हमें जिताओ. तुम्हारे लिए समाजवादी लड़ेंगे. हम अफगानिस्तान से सम्राट की अस्थियां लाने का प्रयास करेंगे. बस हमे मौका दीजिए.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *