अब पौड़ी को ग्रीन जोन में शामिल किया गया
देहरादून । देहरादून राज्य में बुधवार को भी कोरोना का कोई नया मरीज सामने नहीं आया। बुधवार को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज, एम्स ऋषिकेश और प्राइवेट लैब से कुल 214 सैंपल की रिपोर्ट आई। लेकिन किसी भी मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। राज्य में अभी तक कुल 4275 सैंपलों की जांच की जा चुकी हैं जिसमें से 3664 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 46 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।227 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। कोरोना जैसे लक्षणों को देखते हुए कुल 321 मरीजों को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बुधवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कुल 213 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। बुधवार को सबसे अधिक 79 सैंपल यूएस नगर से जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि चम्पावत से 20, देहरादून से 38, हरिद्वार से 26, अल्मोडा से 14, नैनीताल से सात और बागेश्वर से पांच सैंपल जांच के लिए विभिन्न लैब भेजे गए हैं। पौड़ी जिले में कोरोना मरीज मिलने के 28 दिनों बाद भी कोई नया मामला सामने न आने के बाद अब पौड़ी को ग्रीन जोन में शामिल कर लिया गया है। अपर सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में ग्रीन श्रेणी के जिलों की संख्या आठ हो गई है। इसके अलावा राज्य के दो जिले ऑरेंज जोन में जबकि तीन रेड जोन में शामिल किए गए हैं।