स्वतंत्रता दिवस समारोह में नदारद रहने वाले 54 आइएएस अफसरों को नोटिस
देहरादून : स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में नदारद रहने वाले 54 आइएएस अफसरों को मुख्य सचिव की ओर से स्पष्टीकरण के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें अपर सचिव से प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी है।
मुख्य सचिव ने सभी विभागों के एचओडी, जिलाधिकारियों व मंडलायुक्त से भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों की सूची तलब की है, जिन्हें स्पस्टीकरण के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि देहरादून के परेड मैदान में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई अधिकारी गायब थे। इसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया था। समारोह में 9-10 अधिकारी ही पंहुचे थे।