मैक्स अस्पताल में मरीजों को मिलेगा आधुनिक इलाज

देहरादून, इं.वा. संवाददाता। मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल देहरादून ने एंडोक्राइनोलोजी डिपार्टमेन्ट का उद्घाटन किया, जो एंडोक्राइन सिस्टम से संबंधित बीमारियों के मरीज़ों को आधुनिक इलाज मुहैया कराएगा। आमतौर पर पाई जाने वाली एंडोक्राइन बीमारियों में डायबिटीज (मधुमेह) और थॉयराईड से जुड़ी समस्याएं शामिल हैं। हालांकि इससे जुड़ी कई अन्य समस्याएं भी हैं जैसे ऑस्टियोपोरोसिस, मीनोपॉज़, ओबेसिटी/ मोटापा, पीसीओएस, उंचाई न बढ़ना, उच्च रक्तचाप और बांझपन। एंडोक्राइन बीमारियां तब होती हैं जब शरीर में हॉर्मोनों की मात्रा सामान्य से कम या अधिक हो जाती है या शरीर इन हॉर्मोनों के लिए उचित प्रतिक्रिया नहीं करता। यहां सुभाष रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में ‘एंडोक्राइनोलोजी डिपार्टमेन्ट’ के बारे में जानकारी देते हुए मैक्स हास्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताया कि द इण्डियन इन्सटीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में मधुमेह के मरीज़ों की मौजूदा संख्या 70 मिलियन है जो अगले 20 सालों में बढ़कर 120 मिलियन तक पहुंचने की संभावना है। भारत में समयपूर्व होने वाली 55 फीसदी मौतों का कारण मधुमेह ही है। मधुमेह से पीड़ित मरीज़ों की संख्या की दृष्टि से भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है। जहां तक थायरॉइड का सवाल है, हर 10 में से एक भारतीय थायरॉइड विकार से पीड़ित है। एक सर्वेक्षण के अनुसार यह समस्या महिलाओं में अधिक पाई जाती है। महिलाओं में हाइपोथायराइडिज़्म की संभावना पुरुषों की तुलना में 3 गुना अधिक है, खासतौर पर 46-54 आयुवर्ग में। डॉ योगेश यादव, कन्सलटेन्ट, एंडोक्राइनोलोजी डिपार्टमेन्ट, मैक्स अस्पताल, देहरादून ने बताया,‘‘यह समझना ज़रूरी है कि हर मरीज़ का इलाज अलग तरीके से किया जाता है। सभी मरीज़ों को एक ही इलाज नहीं दिया जा सकता। इलाज का सही विकल्प मरीज़ की उम्र, हॉर्मोनल समस्या के प्रकार और बीमारी की गंभीरता पर निर्भर करता है। शरीर कितनी मात्रा में हॉर्मोन को अवशोषित करता है या मरीज़ को कितनी मात्रा में हॉर्मोन की ज़रूरत है, यह हर मरीज़ में अलग होता है। इसलिए हर मरीज़ का इलाज अलग तरीके से किया जाता है।’’ एंडोक्राइन बीमारियों के जल्दी निदान, रोकथाम, इलाज और समग्र प्रबन्धन की ज़रूरत को देखते हुए हमने एंडोक्राइनोलोजी डिपार्टमेन्ट का लॉन्च किया है। यह विभाग क्षेत्र में अपनी तरह का पहला एंडोक्राइनोलोजी डिपार्टमेन्ट है, जो मरीज़ों को इलाज के अलावा ज़रूरी परामर्श और लाईफस्टाइल मैनेजमेन्ट सपोर्ट भी देगा, जो आमतौर पर एंडोक्राइन बीमारियों के प्रबन्धन में बेहद महत्वपूर्ण होता है। डॉ संदीप सिंह तंवर, वाईस प्रेज़ीडेन्ट, ऑपरेशन्स एण्ड युनिट हैड, मैक्स सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल, देहरादून ने बताया, ‘‘मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल, देहरादून में हम आम जनता को एंडोक्राइन बीमारियों के बारे में जागरुक बनाना चाहते हैं। हमारी व्यापक सेवाओं में कन्सलटेशन, जांच, निदान और उपचार शामिल हैं। विभाग में विशेष डायबिटीज़ एवं थॉयराईड क्लिनिक भी खोले गए हैं जो क्षेत्र में मधुमेह और थॉयराईड के बढ़ते मरीज़ों की ज़रूरतों को पूरा करेंगे। सभी एंडोक्राइन बीमारियों के लिए विशेष देखभाल की ज़रूरत होती है, जो एक जनरल फिज़िशियन नहीं दे सकता।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *