नहीं मिला रिस्पांस, सरकार ने पांचवे दौर की कोयला खान नीलामी टाली
नई दिल्ली: नीलामीकर्ताओं की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिलने से सरकार ने कोयला खानों की पांचवे दौर की नीलामी रद्द कर दी है.
नीलामीकर्ताओं के लिए जारी एक नोटिस में सरकार ने कहा कि निविदा दस्तावेज में उल्लेखित प्रावधान संख्या 3.3.2(बी) के अनुसार कोयला खानों की पांचवे दौर की नीलामी के लिए निविदा प्रक्रिया को खत्म किया जा रहा है. इस प्रकार छह कोयला खानों की निविदा प्रक्रिया रद्द हो गई है.
एक सरकारी अधिकारी के अनुसार पांचवे दौर की इस नीलामी को इसलिए रद्द किया गया है क्योंकि इस्पात उद्योग बुरी हालत में है जिसकी वजह से नीलामीकर्ताओं की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
इस दौर में सरकार झारखंड की बराहमडीह, चोरीतांड तिलिया, जोगेश्वर और खस जोगेश्वर, राबोडीह ओसीपी और रोहणे एवं मध्य प्रदेश की उरतन नॉर्थ खानों की नीलामी करने वाली थी.